सहस्त्र ताल उत्तराखंड. Sahastra Tal Uttarakhand

Spread the love

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका देवभूमि उत्तराखंड के आज के नए लेख में। आज के आइल की माध्यम से हम आप लोगों के साथ सहस्त्र ताल के बारे में ( Sahastra Tal Uttarakhand ) जानकारी देने वाले हैं। दोस्तों जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि देवभूमि उत्तराखंड प्राकृतिक सौंदर्य का एक जगमगाता उदाहरण है। यहां पर प्राकृतिक सौंदर्य के अलावा विभिन्न प्रकार के धार्मिक एवं तीर्थ स्थल है जो यहां की संस्कृति और परंपराओं की शोभा बढ़ाते हैं। इसके अलावा यहां की प्राकृतिक सौंदर्य में बसे खूबसूरत से ताल पर्यटकों को काफी लुभवाते है । उन्हें तालों में से एक है सहस्त्र ताल जो ( Sahastra Tal Uttarakhand ) की प्राकृतिक सौंदर्य को अपने में समाएं बैठा है। आज के इस देख के माध्यम से हम आप लोगों के साथ सहस्त्र ताल के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं आशा करते हैं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आएगा इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ना।

सहस्त्र ताल उत्तराखंड. Sahastra Tal Uttarakhand

सात ताल के समूह में से एक सहस्त्रताल समुद्र तल से 4572 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। प्रकृति के विहंगम पहाड़ियों के मध्य में स्थित सहस्त्र ताल ( Sahastra Tal Uttarakhand ) सफेद बर्फीली चादर ओढ़ दिखाई देती है जो कि पूरे वर्ष भर में लगभग हजारों पर्यटकों को आकर्षित करती है। सहस्त्र ताल उत्तराखंड के गढ़वाल में स्थित बड़ी जिलो में से एक है जो की उत्तरकाशी और टिहरी जिले के बॉर्डर पर स्थित है। सहस्त्र ताल को The Lake of the Gods के नाम से भी जाना जाता है।

सहस्त्र ताल के आसपास सात अन्य झील है जो की प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है। इन झीलों की यात्रा भिलंगना नदी घाटी से होकर गुजरती हैं। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह यात्रा काफी रोमांच भरा एवं यादगार होने वाली है क्योंकि यह सफर पहाड़ की खूबसूरत वादियों से होकर गुजरते हुए आपको बहुत ही सुंदर-सुंदर प्रकृति के दर्शन करने वाले हैं।

सहस्त्रताल क्यों आना चाहिए. Sahastra Tal Kyu Aana Chahiyen

दोस्तों सहस्त्र ताल प्राकृतिक सौंदर्य में स्थित एक खूबसूरत सा ताल है जिसके यात्रा करने के लिए हर एक प्रकृति प्रेमी काफी उत्सुक होता है। यह भी यदि आप भी प्रकृति प्रेमी है और किसी खूबसूरत की जगह की तलाश कर रहे हैं लेकिन न मानो सहस्त्र ताल के सात समूह झील के दर्शन कर सकते है। इस यात्रा के दौरान आप ब्रह्मकमल के भी दर्शन कर सकते है। एडवेंचर के शौकीन लोंगों के लिए यह यात्रा विकल्प काफी अच्छा है। इस दौरान आपको एडवेंचर करने का मौका भी मिलेगा ।

सहस्त्र ताल केसे पहुचें. Sahastra Tal Kese Pahuchen

दोस्तों यदि आप भी सहस्त्र ताल की यात्रा करना चाहते हैं और सहस्त्र ताल कैसे पहुंचे कि बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको बताना चाहेंगे कि आप अपने नजदीकी शहर से ट्रेन के माध्यम से हरिद्वार एवं देहरादून पहुंच सकते हैं। इसके बाद आपका पूरा सफर सड़क मार्ग के माध्यम से होने वाला है टिहरी से 64 किलोमीटर और घनसाली से 31 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बूढ़ा केदार ट्रैक की यात्रा शुरू होती है जो लगभग 15 किलोमीटर चलती है। इसके बाद आपका सफर बेल से महेश 10 किलोमीटर ट्रैक शुरू होता है जो सहस्त्र ताल पड़ता है पर खत्म होता है।

दोस्तों यह था हमारा आज का लेख जिसमें हमने आपको सहस्त्र ताल ( Sahastra Tal Uttarakhand ) के बारे में जानकारी दी। आशा करते हैं कि आपको सहस्त्र ताल के बारे में जानकारी मिल गई होगी। आपको यह लेख कैसा लगा हमें टिप्पणी के माध्यम से बताएं। यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर साझा करें। उत्तराखंड से संबंधित ऐसे ही जानकारी युक्त लेख पाने के लिए देवभूमि उत्तराखंड को जरूर फॉलो करें।

यह भी पढ़ें –


Spread the love

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

× Chat with us