हेलो दोस्तों स्वागत है आपका देवभूमि उत्तराखंड के आज के नए लेख में। आज के इस लेख में हम आपको देहरादून का प्रसिद्ध पार्क लच्छी वाला पार्क के बारे में ( Lachhiwala Nature Park ) जानकारी देने वाले हैं। देहरादून सिटीज के अंदर बहुत से ऐसे पार्क है जो प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण होने के साथ-साथ सुकून के दो पल बिताने के लिए बहुत अच्छे माने जाते हैं उन्हीं पार्कों में से एक है देहरादून का लच्छी वाला पार्क इसके बारे में आज हम आपके संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। दोस्तों आशा करते हैं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आएगा इसलिए यह लेख अंत तक जरूर पढ़ना।
लच्छी वाला देहरादून. Lachhiwala Nature Park
लच्छी वाला देहरादून का एकमात्र ऐसा पार्क है जहां पर हां प्राकृतिक सौंदर्य के अलावा सुकून के दो पल बिता सकते हैं। देहरादून के लच्छी वाला नेचर पार्क ( Lachhiwala Nature Park ) अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए एक अच्छा पिकनिक स्पॉट बना हुआ है। देहरादून से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लच्छी वाला पार्क जंगल के बीचो बीच बना हुआ है जो बेहद शांत और खूबसूरत वातावरण प्रस्तुत करता है। यदि आप भी प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेकर सुकून के दो फल बिताना चाहते हैं तो आपको देहरादून के लच्छी वाला पार्क के दर्शन जरूर करने चाहिए।
लच्छी वाला नेचर पार्क खुलने का समय. Lachhiwala Nature Park Timing
दोस्तों यदि बात की जाए लच्छी वाला पार्क खुलने के समय के बारे में तो बताना चाहेंगे कि सर्दियों में इस पार्क के खुलने का समय सुबह 9:00 से शाम के 5:00 बजे तक रहता है जबकि गर्मियों के समय में यह पार्क सुबह 8:00 बजे से शाम के 5:00 तक खुला हुआ रहता है। सौंदर्याचे अपनी फोन आप इस पार्क में प्रवेश करते ही हरे भरे पेड़ पौधों और स्विमिंग पूल बोटिंग और कैफेटेरिया देखने को मिल जाएंगे। आप चाहे तो इस पार्क में अपने दोस्तों के साथ भी यात्रा कर सकते हैं और अपने परिवार के साथ भी आप इस खूबसूरत से पार्क के दर्शन कर सकते हैं। इस पार्क की सबसे अच्छी खासियत यह है कि यह प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ आपको सुकून की दो पल बिताने में बेहद मदद करता है।
स्विमिंग पूल और कैफेटेरिया खास बनाते हैं इस पार्क को।
लच्छी वाला नेचर पार्क की मुख्य खासियत यह है कि इस पार्क में आपको तीन प्रकार की तरह की तैराकी देखने को मिलती है। इस स्विमिंग पूल में छोटे बच्चों और बुजुर्गों के अनुकूल ऊंचाइयां हिसाब से बनाई गई है। आपको वोटिंग पसंद है और आप देहरादून की यात्रा पर है तो आपको लच्छी वाला नेचर पार्क के दर्शन जरूर करने चाहिए। वोटिंग के लिए इस पार्क में मात्र ₹50 प्रति व्यक्ति शुल्क लिया जाता है। इस पार्क के कैफेटेरिया का खाना काफी स्वादिष्ट होता है। लेकिन आप अपने साथ खाना भी ले जा सकते हैं क्योंकि यहां का खाना काफी महंगा हो सकता है।
लच्छी वाला नेचर पार्क प्रवेश शुल्क. Lachhiwala Nature Park Fees
दोस्तों पार्क की मेंटेनेंस और सर्विस करने के लिए यहां पर प्रवेश शुल्क के तौर पर कुछ चार्ज लिया जाता है जो की 5 वर्ष से 12 वर्ष के बच्चों से ₹10 एवं 12 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों से ₹20 प्रवेश के तौर पर शुल्क लिया जाता है। बाबा यदि आप अपनी कर एवं दो पहिया वाहन के माध्यम से पार्क में प्रवेश करते हैं तो कर की पार्किंग चार्ज ₹80 एवं स्कूटी का पार्किंग चार्ज ₹20 लिया जाता है।
लच्छी वाला नेचर पार्क कैसे पहुंचे. How To reach Lachhiwala Nature Park
तो यदि आप भी लच्छी वाला नेचर पार्क पहुंचाना चाहते हैं तो यह देहरादून से मात्र 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। हां बस एवं टैक्सी के माध्यम से भी पहुंच सकते हैं।
यह था हमारा आज का लेख जिसमें हमने आपको देहरादून का लच्छी वाला नेचर पार्क ( Lachhiwala Nature Park ) के बारे में जानकारी दी। हैं कि आपको इस पार्क के बारे में जानकर अच्छा लगा होगा। यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर साझा करें। और यदि आप अपने सुझाव अभी हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो आप हमें व्हाट्सएप और ईमेल के माध्यम से भी लिख सकते हैं।
यह लेख भी पढ़ें –
- देहरादून में घूमने की जगह. Tourist Place of Dehradun
- बिच्छू घास का मधुमेह में उपयोग. Bicchu Ghas Ka Madhumey Me Use
- उत्तराखंड की राजधानी कहां है. Uttarakhand Ki Raajdhani
- धनोल्टी के पर्यटन स्थल. Dhanaulti Ghumne Ki jagah