धनोल्टी के पर्यटन स्थल. Dhanaulti Ghumne Ki jagah

Dhanaulti-Ghumne-Ki-jagah
Spread the love

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका देव भूमि उत्तराखंड के आज के नए लेख में। आज के इस लेख के माध्यम से हम आप लोगों के साथ उत्तराखंड का प्रसिद्ध दार्शनिक स्थल धनोल्टी के बारे में जानकारी साझा करने वाले हैं। आज के इस लेख में हम धनोल्टी घूमने की जगह (Dhanaulti Ghumne Ki jagah )एवं धनोल्टी के पर्यटन स्थल के बारे में बात करने वाले हैं। जो लोग घूमने के शौकीन है और प्रकृति के करीब रहकर वह अपने छुट्टियों का इंजॉय करना चाहते हैं उनके लिए यह लेख बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है तो चलिए यह ब्लॉग पोस्ट शुरू करते हैं।

धनोल्टी उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है यह खूबसूरत सी जगह मसूरी और चंबा जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के करीब स्थित है यदि आप भी अपनी छुट्टियों को मिटाने के लिए किसी अच्छी जगह की तलाश में है प्रकृति के करीब रहकर अपनी यात्रा करना चाहते हैं तो धनोल्टी उस जगह में से एक है धनोल्टी यात्रा करने का सबसे अच्छा फायदा है कि आप प्रकृति के करीब रहकर अपनी यात्रा को यादगार बना सकते हैं।

धनोल्टी के पर्यटन स्थल, Dhanaulti Ghumne Ki jagah

वैसे तो धनोल्टी में घूमने के लिए बहुत से पर्यटन स्थल है (Dhanaulti Ghumne Ki jagah ) । लेकिन आज के इस लेख में हम अपने पाठकों के लिए धनोल्टी घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह के बारे में जानकारी साझा करेंगे। यह धनोल्टी के कुछ ऐसे पर्यटन स्थल है जिन्हें आप 2 दिन की यात्रा प्लान करके भी एक्सप्लोरर कर सकते हैं और प्रकृति की सुंदरता का आनंद ले सकते हैं।

धनोल्टी इको पार्क, Dhanaulti Eco Park

धनोल्टी के सबसे खूबसूरत पार्क में से एक धनोल्टी इको पार्क है यह ऊंचे और देवदार के खूबसूरत पेड़ों के छाव में बसा हुआ है। यहां पर पर्यटक विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रिया कर सकते हैं । जैसे कि फ्लाइंग फॉक्स, बर्मा ब्रिज ऐसे गतिविधियां हैं जिन्हें आप धनोल्टी इको पार्क मै यात्रा के दौरान कर सकते हैं।

देवगढ़ किला, Deogarh Fort

वैसे तो धनोल्टी में घूमने लायक जगह (Dhanaulti Ghumne Ki jagah ) बहुत सारे हैं लेकिन देवगढ़ किला आपको एक ऐतिहासिक पहलू से जोड़ता है जहां पर आप इतिहास से संबंधित बहुत सारे राज जान सकते हैं। मसूरी से लगभग 26 किलोमीटर की दूरी पर स्थित देवगढ़ किला अपनी सुसज्जित वास्तुकला के लिए पूरे धनोल्टी में प्रसिद्ध है। देवगढ़ किले से धनोल्टी का खूबसूरत सब देखने के साथ शांत प्रकृति के शानदार नजारे यहां से देखे जा सकते हैं। आप चाहे तो धनोल्टी 2 दिन यात्रा प्लान में इसे सम्मिलित कर सकते हैं।

सुरकंडा देवी मंदिर. Surkanda Devi Temple

धनोल्टी का प्रसिद्ध मंदिर में से एक सुरकंडा देवी मंदिर धनोल्टी के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक है । ऐतिहासिक मान्यताओं के आधार पर यह 51 शक्तिपीठों में से एक है जोकि मां काली को समर्पित है। इस मंदिर का आसपास का दृश्य बेहद खूबसूरत होने के साथ-साथ हरा भरा है। हां आए सभी श्रद्धालु पवित्र हिमालय के शानदार मनमोहक दृश्य देख सकते हैं। यह बात जानकर हैरानी होगी कि सुरकंडा मंदिर का जिक्र स्कंद पुराण जैसे धार्मिक ग्रंथों में भी देखने को मिलता है। हमें आशा है कि आप धनोल्टी 2 दिन यात्रा प्लान इस पवित्र मंदिर को जरूर शामिल करेंगे। ‌

Surkanda Devi Temple

एप्पल ऑर्चर्ड रिजॉर्ट, Apple Orchid Resort

एप्पल ऑर्चर्ड रिजॉर्ट धनोल्टी में घूमने की जगह की श्रेणी में से सबसे प्रथम स्थान पर आना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इसकी प्राकृतिक सुंदरता प्रकृति प्रेमियों के लिए सबसे अनोखी होने वाली है। जो पर्यटक प्रकृति प्रेमी है उन्हें धनोल्टी का एप्पल ऑर्चर्ड रिजॉर्ट की यात्रा जरूर करनी चाहिए। पर्यटकों को ताजे फलों की खूबसूरत से बागबान एवं विभिन्न प्रकार के अन्य फल देखने को मिल जाते हैं।

दशावतार मंदिर, Dasaawtaar Mandir

धनोल्टी के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में दशावतार मंदिर अपने आप में एक अनोखा स्थान रखता है। दरअसल इसी हम धनोल्टी की ऐतिहासिक और प्राचीन मंदिरों की श्रेणी में भी सम्मिलित कर सकते हैं इसके निर्माण विषय में कहा जाता है कि दशावतार मंदिर का निर्माण गुप्त साम्राज्य के दौरान किया गया था यह मंदिर हिंदुओं के आराध्य भगवान विष्णु जी को समर्पित है।

धनोल्टी की यात्रा के दौरान हर साल हजारों पर्यटक दशावतार मंदिर के दर्शन करने के लिए आते हैं इसकी वास्तु एवं शिल्प कला मन मोहित करने वाली है।

एडवेंचर पार्क, Advebture Park

एडवेंचर पार्क धनोल्टी में घूमने के लिए एक बेहद खूबसूरत और सुंदरता से परिपूर्ण जगह है। प्रकृति के शौकीन लोगों के लिए एडवेंचर पार्क धनोल्टी यात्रा करने के लिए एक अच्छा विकल्प है। इस खूबसूरत से पार्क में पर्यटक विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे वैली क्रॉसिंग, जिपलाइन, स्काइब्रिज और पैराग्लाइडिंग जैसे विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कर सकते हैं।

तो यह थे कुछ धनोल्टी के पर्यटन स्थल जिन्हें आप धनोल्टी की यात्रा के दौरान अपनी यात्रा में शामिल कर सकते हैं। यात्रा को और बेहतरीन बनाने के लिए हम आपको धनोल्टी घूमने का सबसे अच्छा समय के बारे में भी जानकारी देने वाले हैं।

धनोल्टी घूमने का सबसे अच्छा समय, Dhanaulti Ghumne Ka Samay

प्यारी पाठकों वैसे तो किसी भी यात्रा का समय आप की छुट्टियों के अनुकूल रहता है लेकिन यदि हम बात करें मौसम के अनुकूल धनोल्टी की यात्रा का प्लेन बनाने की तो बताना चाहेंगे कि धनोल्टी यात्रा का सबसे अच्छा समय फरवरी से लेकर अप्रैल माह तक रहता है जबकि अगस्त से लेकर अक्टूबर तक आप धनोल्टी की यात्रा कर सकते हैं। इस बीच यहां का मौसम काफी खूबसूरत एवं ठंडा रहता है आप आराम से एक जगह से दूसरी जगह यात्रा कर सकते हैं।

धनोल्टी कैसे पहुंचे. Dhanaulti Kese Pahuchen

दोस्तों धनोल्टी उत्तराखंड का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है धनोल्टी घूमने के लिए कैसे जाएं यदि आप इस प्रश्न का जवाब जानना चाहते हैं तो हम आपको बताना चाहेंगे कि आप धनोल्टी बस एवं रेल मार्ग के अलावा वायु मार्ग के माध्यम से भी पहुंच सकते हैं। दिल्ली से लगभग 300 किलोमीटर की दूरी पर स्थित धनोल्टी सड़क मार्ग के साथ पूरी तरीके से कनेक्टेड है आप दिल्ली के अलावा देश के किसी भी अन्य प्रसिद्ध शहरों से यहां की यात्रा कर सकते।

धनोल्टी का नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश है यहां से आप धनोल्टी की यात्रा बड़े आराम से कर सकते हैं ठीक उसी तरीके से धनोल्टी का नजदीक एयरपोर्ट जौली ग्रांट एयरपोर्ट देहरादून है आप अपने नजदीकी एयरपोर्ट से धनोल्टी की यात्रा कर सकते हैं।

धनोल्टी बर्फबारी महीने. Dhanaulti Snowfall

हमारे पाठकों के माध्यम से आमतौर पर धनोल्टी बर्फबारी महीने के बारे में जानकारी पूछी जाती है बताना चाहेंगे कि धनोल्टी एक प्राकृतिक पर्यटन स्थल है जो पूरी तरह से पहाड़ों के बीच स्थित है यहां का मौसम ठंडा बना रहता है लेकिन बर्फबारी यहां पर दिसंबर से लेकर जनवरी माह के बीच दिखाई देती हैं।

Dhanaulti Snowfall

धनोल्टी से आसपास के जगहों की दूरी. Dhanaulti Distnace

  • हरिद्वार से धनोल्टी की दूरी – 110 किलोमीटर
  • मसूरी से धनोल्टी की दूरी – 32 किलोमीटर
  • ऋषिकेश से धनोल्टी की दूरी – 95 किलोमीटर

दोस्तों यह तो हमारा आजकल एक जिसमें हमने आपको धनोल्टी के पर्यटन स्थल एवं धनोल्टी घूमने की जगह के बारे में जानकारी साझा की । आशा करते हैं दोस्तों की आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट के माध्यम से बताएं और यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर साझा करें। ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी एवं उत्तराखंड की संस्कृति और परंपराओं से संबंधित लेख पढ़ने के लिए देवभूमि उत्तराखंड को जरूर फॉलो करें।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *