भगवान विष्णु के प्रसिद्ध मंदिर. Vishnu Temple In Uttarakhand

Vishnu Temple In Uttarakhand

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका देवभूमि उत्तराखंड के आज के नए लेख में। इस लेख में हम बात करने वाले हैं उत्तराखंड में स्थित भगवान विष्णु मंदिरों के बारे में( List of Vishnu Temple In Uttarakhand ) । दोस्तों जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि उत्तराखंड प्राचीन काल से ही देव तुल्य भूमि के लिए पहचानी जाती है। संस्कृति और परंपराओं के अलावा उत्तराखंड धार्मिक स्थलों के लिए भी पहचाना जाता है। आस्था और भक्ति से परिपूर्ण यहां के धार्मिक स्थल न केवल उत्तराखंड के लोगों के लिए प्रसिद्ध है बल्कि देश के कोने-कोने से लोग दर्शन के लिए आते हैं। इस लेख में हम आपको उत्तराखंड में स्थित भगवान विष्णु के सभी मंदिरों के नाम बताने वाले हैं। आशा करते हैं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आएगा , इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ना।

भगवान विष्णु के प्रसिद्ध मंदिर. List of Vishnu Temple In Uttarakhand

नामस्थान
श्री रघुनाथ मंदिरदेवप्रयाग
गोपाल मंदिरकाँडी चट्ट
साक्षी गोपाल मंदिरव्यासघाट के निकट
विष्णु मंदिर (ठाकुर द्वारा )विदाकोटि
विष्णु मंदिरशंकरमठ,
वैष्णवी शिलाधनुषक्षेत्र, श्रीयंत्र के पास
ठाकुर द्वाराकालीकमली के समीप, श्रीगर
विष्णु मंदिरगौरोलामठ, श्रीनगर
परशुराम आश्रमविष्णु मंदिर फरासू
विष्णु मंदिरविष्णुप्रयाग
वंशीनारायण मंदिरजोशीमठ
बदरीनाथबदरीनाथ
नृसिंह मंदिरपाखी
नारायण मंदिरहाटगाँव
गोपालजी मंदिरहाटगाँव
विष्णु मंदिरपुष्कराश्रम नागनाथ
आदिबदरी मंदिरकर्णप्रयाग से 20 किमी
विष्णु मंदिरशिवानन्दी रुद्रप्रयाग
बासुदेव मंदिरपाण्डुकेश्वर
लक्ष्मीनारायण मंदिरठाकुर द्वारा, पौढ़ी
लक्ष्मीनारायण मंदिरनारायण कोटि
लक्ष्मीनारायण मंदिरत्रियुगीनारायण
विष्णु मंदिरचन्द्रपुरी
नारायाण मंदिरसिमली
नारायण मंदिरनारायण बगड़
नृसिंह मंदिरनीलकण्ठ तीर्थ के पास
लक्ष्मीनारायण मंदिरभाली देवल
श्री रामचन्द्र मंदिरभोट
विष्णु मंदिरचन्द्रपुरी

दोस्तों यह था हमारा आज का लेख जिसमें हमने आपको उत्तराखंड में स्थित भगवान विष्णु के सभी मंदिरों के बारे में( List of Vishnu Temple In Uttarakhand ) जानकारी दी। आशा करते हैं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। यह ले कैसा लगा हमें टिप्पणी के माध्यम से बताएं यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरूर साझा करें। उत्तराखंड से संबंधित ऐसे ही जानकारी युक्त लेख पाने के लिए आप देवभूमि उत्तराखंड को जरूर फॉलो करें।

यह लेख भी पढ़ें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *