बाबा बर्फानी उत्तराखंड. Barfani Baba Uttarakhand

Spread the love

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका देव भूमि उत्तराखंड के आज के नए लेख में आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको बाबा बर्फानी उत्तराखंड के बारे में जानकारी देने वाले हैं। प्यारे दोस्तों जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि देवभूमि उत्तराखंड प्राचीन काल से ही दिव्य आत्माओं का निवास। पौराणिक आज है यहां पर कुछ ऐसे स्थान हैं जो कि अपने इतिहास और चमत्कारों के लिए पहचानी जाती हैं उन्हीं जगहों में से एक है बाबा बर्फानी जो कि अपने इतिहास और पौराणिक कहानी के लिए पहचाने जाते हैं। आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको बाबा बर्फानी के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं आशा करते हैं दोस्तों की आपको देव भूमि उत्तराखंड का यह लेख जरूर पसंद आएगा।

बाबा बर्फानी उत्तराखंड. Barfani Baba Uttarakhand

प्रसिद्ध बाबा बर्फानी जी की गुफा उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है। नीति गांव के पास बसी यह ऐतिहासिक गुफा भगवान शिव जी की एक गुफा है। किवदंती है कि सर्दियों के समय में चमोली की सिमर सेंड महादेव के इस आध्यात्मिक गुफा में प्राकृतिक शिवलिंग बनता है। जैसे स्थानीय लोग बाबूक उडियार कहते है।

प्रसिद्ध बाबा बर्फानी गुफा में पूरे वर्ष भर में हजारों की संख्या में पर्यटक आए करते हैं हालांकि सर्दियों के समय में बर्फ भरे रास्ते होने से उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा बाबा बर्फानी गुफा की यात्रा बंद की जाती है। इसके बाद दोबारा से यह यात्रा फरवरी महीने से शुरू हो जाती है।

यदि आप भी बाबा बर्फानी गुफा के दर्शन करना चाहते हैं तो बताना चाहेंगे कि बाबा बर्फानी की है उसका चमोली जिले के अंतिम गांव नीति से लगभग 700 मीटर की दूरी पर मौजूद है।

बाबा बर्फानी का इतिहास. Barfani Baba Ka Itihas

बाबा बर्फानी का इतिहास के बारे में बात करें । हमें देखने को मिलता है कि भारत में बाबा बर्फानी के दो पवित्र स्थल मौजूद है। एक अमरनाथ यात्रा पर पड़ने वाला बाबा बर्फानी की गुफा और एक उत्तराखंड के चमोली जिले में मौजूद बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा। किवदंती है कि इस स्थान पर प्राकृतिक रूप से बर्फ का शिवलिंग उत्पन्न होता है। जिसकी ऊंचाई लगभग 2 फिट होती है। जिस स्थान पर यह प्राकृतिक रूप से शिवलिंग उत्पन्न होता है उस जगह को स्थानीय लोगों द्वारा बाबुक उडियार कहा जाता है।

यात्रियों के द्वारा फरवरी माह के बाद बाबा बर्फानी गुफा के दर्शन किए जाते हैं जिसके बाद यह प्राकृतिक रूप से बना शिवलिंग दिखाई देता है। फरवरी माह से पहले यहां पर काफी बर्फ होती है इसलिए उत्तराखंड के पर्यटन विभाग द्वारा यहां पर श्रद्धालुओं का आना वर्जित किया जाता है।

Barfani Baba Uttarakhand

तिमरसैन बाबा बर्फानी दर्शन करने का अच्छा समय. Barfani Baba Jane Ka Samay

तिमरसैन बाबा बर्फानी दर्शन करने का अच्छा समय फरवरी माह से अक्टूबर माह तक माना जाता है। इस बीच यहां का मौसम काफी अच्छा रहता है । इसलिए आप यहां के दर्शन फरवरी से अक्टूबर माह के बीच तय कर सकते हैं। अक्टूबर माह के बाद यहां का मौसम काफी ठंडा रहता है। रास्ते में पर्यटकों को बर्फीले रास्ते से गुजरना पड़ता है इसलिए उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा बाबा बर्फानी की यात्रा पर रोक लगा दी जाती है।

तिमरसैन महादेव मंदिर कैसे पहुंचे. Barfani Baba Kese pachuchen

बाबा बर्फानी महादेव मंदिर उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है जहां पहुंचने के लिए सबसे अच्छा विकल्प सड़क मार्ग है। सड़क मार्ग के माध्यम से बाबा बर्फानी के दर्शन आराम से किए जा सकते हैं। बाबा का मंदिर पहुंचने के लिए हरिद्वार ऋषिकेश मार्ग से जोशीमठ तक बस एवं टैक्सी से पहुंच सकते हैं। नीति गांव तक पहुंचने के लिए आपको किराया की टैक्सी लेनी पड़ सकती है।

नीति गांव से महज 1 किलोमीटर पहले बाबा बर्फानी जी की गुफा विद्यमान है । बाबा बर्फानी जी की गुफा में पहुंचने के बाद आप गुफा के दर्शन करके नीति गांव में रहने का प्रबंध कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – 


Spread the love

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

× Chat with us