उत्तराखंड UPCL बिल ऑनलाइन पेमेंट. UPCL Bill Online Payments

UPCL Bill Online Payments
Spread the love

नमस्ते दोस्तों देव भूमि उत्तराखंड के आज के इस लेख में आपका स्वागत है। आज हम आपको उत्तराखंड ऑनलाइन बिल UPCL online Bill Payment के बारे में जानकारी देने वाले हैं। दोस्तों जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि आज के समय में हमारी दुनिया इतनी डिजिटल हो चुकी है कि हम किसी भी काम को ऑनलाइन चुटकियों में कर सकते हैं। uttarakhand Power corporation limited द्वारा राज्य के निवासियों को online Bill Payment का विकल्प उपलब्ध कराती है। जिससे कि राज्य के सभी बिजली उपयोगकर्ता अपना बिल ऑनलाइन पोर्टल uttarakhand Power corporation limited के माध्यम से भी जमा कर सकते हैं। देवभूमि उत्तराखंड की आज की इस लेख में हम आपको उत्तराखंड बिजली का बिल कैसे जमा करें UPCL Uttarakhand Bill Payment online के बारे मे जानकारी देने वाले हैं।

उत्तराखंड UPCL बिल ऑनलाइन पेमेंट. UPCL Bill Online Payments

दोस्तों उत्तराखंड UPCL का बिल ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.upcl.org/ पर विजिट करना है । वेबसाइट को खोलने के लिए आप क्रोम ब्राउजर या किसी अन्य ब्राउज़र का उपयोग भी कर सकते हैं।

वेबसाइट खोलने के बाद आपके सामने नीचे चित्र में दिखाए गए अनुसार पेज खुल जाएगा। पेज खोलने के बाद आपको इलेक्ट्रिक बिल पेमेंट Electric bill payment के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

UPCL Bill Online Payments

पेज पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया विंडो यानी कि एक नया वेब पेज खुल जाएगा। वेब पेज पर आपको सर्विस कनेक्शन नंबर या अकाउंट नंबर पूछा जाएगा। service connection number आपके बिजली के बिल पर भी उपलब्ध होता है। नंबर डाल देने के बाद आपको इमेज वेरिफिकेशन में कैप्चा भर देना है और फॉर्म को सबमिट कर देना है।

UPCL uttarakhand Bill Payment Online

सभी ऊंची गई जानकारी को सावधानीपूर्वक भर के आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें खाता धारक का नाम एवं सर्विस कनेक्शन नंबर के साथ बिजली बिल का मूल्य दिखाई देगा।

UPCL Bill Online Payments

उसके नीचे भुगतान करें या मेक पेमेंट का ऑप्शन आएगा । जैसे ही आप मेक पेमेंट पर क्लिक करते हैं आपके सामने पेमेंट डिटेल के लिए एक नया वेब पेज खुल जाता है जिसमें आपको अपना भुगतान विकल्प चुनना पड़ता है।

भुगतान विकल्प चुनने के बाद आप UPCL Uttarakhand Bill Payment Online कर सकते हैं। भुगतान विकल्प में पूछी गई जानकारी को अच्छी तरीके से बढ़कर आप अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं। UPCL Bill Payment Online करने के बाद आपके सामने आपके बिल भुगतान की जानकारी का एक नया पेज खुल जाता है जिसे आप जानकारी के लिए सुरक्षित रख सकते हैं ।

UPCL Bill Online Payments

UPCL Bill Receipt

दोस्तों बिल का भुगतान ऑनलाइन करने के बाद आपके सामने एक नया वेब पेज खुल जाता है जिसमें आपके भुगतान किए गए बिलनी का रिसिप्ट UPCL Bill Receipt प्रदर्शित होती है। इस बिल रिसिप्ट को आप अपने फोन में सेव करके भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।

दोस्तों यह थी जानकारी UPCL Uttarakhand Bill Payment Online करने के बारे में। आशा करते हैं कि आपको UPCL Bill Payment के बारे में जानकारी मिल गई होगी। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी साझा कर सकते हैं। ऐसे ही जानकारी युक्त लेख पाने के लिए आप हमारे साथ फेसबुक और यूट्यूब के साथ भी जुड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें – 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *