उत्तराखंड अपार प्रकृति सौंदर्य में बसा यह गांव डुमलोट गांव पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड (Doomlot Village Pauri Garhwal ) यह एक गांव छोटा माना जाता है यह गांव अपनी संस्कृति रीति रिवाजों से पहचाना जाता है लगभग 10 परिवारों का यह गांव पहाड़ियों की वादियों में स्तिथ है इस गांव के दहनी ओर डाबर गांव भी है और बांया और कोरकंडै गांव भी पड़ता है जो की इस गांव की सुंदरता को बढ़ाता है
यह गांव (Doomlot Village Pauri Garhwal ) सड़क मार्ग से 15 से 20 मिनट की दुरी पर है और शिक्षा के लिए भी थोड़ा कस्ट का सामना करना पड़ता है जिस की दुरी लगभग 30 से 40 मिनट तय की गयी है और रही बात मार्किट की तो यह से मार्किट की दुरी 35 से 40 मिनट की मापी जा सकती है लेकिन गांव की बात करे तो यह काफी अच्छी जगह पर स्तिथ है जहा से उस क्षेत्र का सारा दृश्य देखने को मिलता है
Doomlot Village Pauri Garhwal | |
---|---|
पता | ग्राम डुमलोट पोस्ट ऑफिस जोगीमढी जिल्ला पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड। |
जिला | पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड |
ब्लॉक | बीरोंखाल |
पिनकोड | 246275 |
नजदीकी गांव | कनेरा ,सिलोली,सीतोली,जुई,मासों ,कोरकंड़ाई,डाबर, भिड़कोट ,ढौण्ड |