डुमलोट गांव जिल्ला पौड़ी गढ़वाल. Doomlot Village Pauri Garhwal

Doomlot Village Pauri Garhwal
Spread the love

उत्तराखंड अपार प्रकृति सौंदर्य में बसा यह गांव डुमलोट गांव पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड (Doomlot Village Pauri Garhwal ) यह एक गांव छोटा माना जाता है यह गांव अपनी संस्कृति रीति रिवाजों से पहचाना जाता है लगभग 10 परिवारों का यह गांव पहाड़ियों की वादियों में स्तिथ है इस गांव के दहनी ओर डाबर गांव भी है और बांया और कोरकंडै गांव भी पड़ता है जो की इस गांव की सुंदरता को बढ़ाता है

यह गांव (Doomlot Village Pauri Garhwal ) सड़क मार्ग से 15 से 20 मिनट की दुरी पर है और शिक्षा के लिए भी थोड़ा कस्ट का सामना करना पड़ता है जिस की दुरी लगभग 30 से 40 मिनट तय की गयी है और रही बात मार्किट की तो यह से मार्किट की दुरी 35 से 40 मिनट की मापी जा सकती है लेकिन गांव की बात करे तो यह काफी अच्छी जगह पर स्तिथ है जहा से उस क्षेत्र का सारा दृश्य देखने को मिलता है

Doomlot Village Pauri Garhwal
पताग्राम डुमलोट पोस्ट ऑफिस जोगीमढी जिल्ला पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड।
जिलापौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड
ब्लॉकबीरोंखाल
पिनकोड246275
नजदीकी गांवकनेरा ,सिलोली,सीतोली,जुई,मासों ,कोरकंड़ाई,डाबर, भिड़कोट ,ढौण्ड

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *