चकराता में घूमने की जगह. Chakrata Ghumne Ki Jagah

Spread the love

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका देवभूमि उत्तराखंड के आज के नए लेख में। आज के इस लेख में हम आपको उत्तराखंड का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चकराता में घूमने की जगह ( Chakrata Ghumne Ki Jagah) के बारे में जानकारी देने वाले हैं। दोस्तों जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि देवभूमि उत्तराखंड प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण एक ऐसी जगह है जहां पर घूमने का सपना हर एक पर्यटक का होता है। पर्यटकों की सबसे पसंदीदा जगह माना जाती है चकराता । इस लेख में है हम आपको चकराता घूमने की जगह के ( Chakrata Ghumne Ki Jagah) बारे में जानकारी देने वाले हैं आशा करते हैं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आएगा।

चकराता के बारे में. About Chakrata

दोस्तों चकराता उत्तराखंड का एक खूबसूरत सा हिल स्टेशन है ( Chakrata Hill Station ) जो की समुद्र तल से लगभग 2118 मीटर की ऊंचाई पर ठोस और यमुना नदी के पास स्थित है। प्रेमी है और किसी खास जगह में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो देहरादून से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चकराता आपको ट्रैकिंग एडवेंचर और माउंट क्लाइंबिंग आदि एक्टिविटीज का आनंद देने वाला है। और इस खूबसूरत सी यात्रा में आप अपने परिवार को जरूर शामिल कीजिए परिवार के साथ घूमने के लिए यह एक अच्छी जगह मानी जाती है।

चकराता में घूमने की जगह. Chakrata Ghumne Ki Jagah

वैसे तो चकराता में घूमने के लिए बहुत सी जगह है लेकिन आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं कुछ ऐसे जगह के बारे में जहां आप चकराता की एक दिन यात्रा के दौरान उन पर्यटन स्थलों के दर्शन कर सकते हैं।

टाइगर फॉल्स चकराता. Tiger Falls Chakrata

चकराता से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित टाइगर फॉल्स खूबसूरत सा झरना है जिसमें की ऊंचाई से तालाब में गिरते हुए पानी को देखा जा सकता है। प्रकृति प्रेमी है और वॉटरफॉल देखने का शौक है टाइगर फॉल्स आपके लिए का एक खूबसूरत सा पर्यटन स्थल होने वाला है जहां आप अपने परिवार के साथ सुकून के दो पल बिता सकते हैं। के चारों ओर का वातावरण काफी शुद्ध एवं आनंददायक है।

_Chakrata Ghumne Ki Jagah (1)

जमुना एडवेंचर पार्क. Jamuna Adventure Park

चकराता के घूमने की जगह की श्रेणी में जमुना एडवेंचर पार्क का नाम सबसे पहले स्थान पर आता है। इस पार्क में पानी में होने वाली विभिन्न प्रकार की गतिविधियां की जा सकती है। यहां पर आप स्विमिंग पूल एवं रेलिंग का आनंद ले सकते हैं।

किमोना जलप्रताप. Kimona Waterglory

कीमोना जल प्रताप प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण एक ऐसी जगह है जहां की यात्रा हर एक पर्यटक करना चाहता है। इसके आस पास का वातावरण खूबसूरत होने के साथ-साथ देखने लायक है। यदि आप फोटो खिंचवाने का शौक रखते हैं तो यहां पर आप प्रकृति के नजदीक रहकर फोटो शूट का आनंद भी ले सकते है।

बुधेर गुफ़ा. Budher Cave

दूधेर एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है जो अपने स्टेलेग्माइट रचनाओं के लिए पहचाना जाता है। इसके अलावा बुधेरा गुफा एडवेंचर गतिविधियों के लिए भी काफी अधिक चर्चा में रहता है। यह चकराता से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

राम ताल बागवानी. Ram Tal Gardening

चकराता के घूमने की जगह की श्रेणी में रामतल बागवानी एक प्रमुख आकर्षक स्थल है जो की चकराता से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। वैसे यह एक बगीचा जैसा है जहां पर विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे जैसे सेव एवं वेर आदि के वृक्ष मौजूद है और यहां सबसे अच्छी खासियत यह है कि यह बगीचा तालाब के किनारे पर स्थित है। आप लोग चकराता में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो रामपाल बागवानी को अपनी यात्रा श्रेणी में जरूर शामिल करें।

चकराता में घूमने की जगह मुंडाली. Mundali, place to visit in Chakrata

प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण मुंडाली एक ऐसी जगह हैं । जो कि सर्दियों में स्कीइंग के लिए सबसे अधिक लोकप्रिय मानी जाती है। आपको जानकारी के लिए बता दें की होली के बाद यह जगह इस करे और स्नो बर्ड्स के लिए भारत का सबसे पसंदीदा स्थान माना जाता है। गर्मियों समय में यहां पर पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल जाती है।

चकराता घूमने के लिए सबसे अच्छा समय. Best time to visit Chakrata

दोस्तों वैसे तो चकराता घूमने का सबसे अच्छा समय गर्मियों का समय यानी कि मई से लेकर अगस्त माह के बीच माना जाता है। लेकिन यदि आप स्नोफॉल देखना चाहते हैं तो आप दिसंबर माह के बीच चकराता के दर्शन कर सकते हैं। इस बीच यहां का मौसम काफी ठंडा बना रहता है और आसपास के पहाड़ों में आपको बर्फ से देखने को मिल जाती हैं।

_Chakrata Ghumne Ki Jagah (3)

चकराता कैसे पहुंचे. How to reach chakrata

तो यदि आप भी चकराता की यात्रा करना चाहते हैं और चकराता कैसे पहुंचे के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको बताना चाहेंगे कि चकराता आप बस एवं रेल मार्ग के अलावा फ्लाइट के माध्यम से भी पहुंच सकते हैं। चकराता का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन एवं एयरपोर्ट देहरादून में स्थित है जहां से चकराता की दूरी लगभग 100 किलोमीटर है। वही सड़क मार्ग से चकराता देश के कोने-कोने से जुड़ा हुआ है आप अपने शहर से देहरादून होते हुए चकराता पहुंच सकते हैं।

दोस्तों यह था हमारा आज का लेख जिसमें हमने आपको चकराता घूमने के बारे में ( Chakrata Ghumne Ki Jagah) जानकारी दी। आशा करते हैं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। उत्तराखंड से संबंधित ऐसे ही जानकारी युक्त लेख पाने के लिए आप देवभूमि उत्तराखंड को जरूर फॉलो करें।

यह भी पढ़ें –


Spread the love

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

× Chat with us