संकल्प खेतवाल जीवन परिचय. Sankalp Khetwal Biography

Spread the love

दोस्तों स्वागत है आपका देवभूमि उत्तराखंड के आज के नए लेख में। आप आप लोगों को उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक संकल्प खेतवाल के जीवन परिचय के बारे में जानकारी देने वाले हैं। दोस्तों इस देव भूमि ने अनेक महान पुरुषों को जन्म दिया है चाहे वह राजनीति के क्षेत्र में हो या कल के क्षेत्र में हो हर क्षेत्र में उत्तराखंड को अलग पहचान दिलाने वाले महान हस्तियां हमारे बीच शामिल है। इन्हीं लोकप्रिय एवं लोक गायको में से एक है संकल्प खेतवाल जो कि उत्तराखंड के उभरते हुए गायक के रूप में सामने आ रहे हैं। इस लेख में हम संकल्प खेत वाल के जीवन परिचय ( Sankalp Khetwal Biography) के बारे में जानकारी देने वाले हैं आशा करते हैं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आएगा इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ना।

संकल्प खेतवाल जीवन परिचय. Sankalp Khetwal Biography

उत्तराखंड के नौजवान होनहार एवं अपनी मधुर आवाज के लिए प्रसिद्ध संकल्प खेतवाल ( Sankalp Khetwal Biography) का जन्म 12 मार्च 1985 को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हुआ। इनके पिता का नाम श्री संतोष खेतवाल एवं माता का नाम श्रीमती पुष्पा देवी है। भाई से यह एक संगीतकार है और संगीत के बदौलत से ही यह आज के समय में पूरे देश में छाए हुए हैं। चलिए संकल्प खेतवाल जीवन परिचय के माध्यम से उनके बचपन के बारे में जानते है।

संकल्प खेतवाल बचपन. sankalp khetwal childhood

प्रसिद्ध गायक संकल्प खेतवाल का जन्म उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुआ बात वह अपनी माता-पिता के साथ देहरादून आ गए थे। संकल्प खेतवाल ने अपनी पूरी पढ़ाई देहरादून से ही की। संकल्प खेतवाल के पिता भी एक प्रसिद्ध जाने-माने लोग गायक हैं जो कि संतोष खेतवाल के नाम से पहचाने जाते हैं इनकी मां का नाम पुष्पा देवी है जो की एक हाउसवाइफ है।

संकल्प खेतवाल की शिक्षा.Sankalp Khetwal’s education

संकल्प खेतवाल ने देहरादून से 10वीं और 12वीं करने के बाद महाविद्यालय से संगीत में ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी। बचपन से ही संगीत में रुचि होने के कारण उनके पिता उन्हें घर पर ही संगीत सिखाते रहे। और इसी का फायदा उन्हें राइजिंग स्टार में मिला जिसमें उन्होंने बिना किसी मदद के पूरे उत्तराखंड का नाम मशहूर किया।

संकल्प खेतवाल जी का करियर. Career of Sankalp Khetwal ji

संकल्प खेतवाल को बचपन से ही संगीत का शौक था और घर में जब खुद उनके पापा एक लोक गायक हैं तो ऐसे में उन्हें संगीत की तैयारी करने में किसी भी तरह की समस्या नही आई। 14 में संकल्प की पहली कैसेट रिलीज हुई जिसका नाम था “मौना स्याली ” । जब उनकी यह कैसेट रिलीज हुई तो उसे उत्तराखंड में काफी ज्यादा प्यार मिला। यह उत्तराखंड के उन नौजवान गायकों में से एक हैं।

दिल है हिंदुस्तानी सीजन 2.dil hai hindustani season 2

स्टार प्लस का प्रसिद्ध रियलिटी शो हिंदुस्तानी सीजन 2 में संकल्प खेतवाल एवं उनके साथियों ने अपने गीतों के माध्यम से धूम मचाई। इस शो में जज की भूमिका में सुनिधि चौहान ,बादशाह और प्रीतम जी कर रहे थे। और इस प्रसिद्ध रियलिटी शो को पोस्ट कर रहे थे राघव जुयाल जो की DID और अन्य टीवी शो में अपने डांसिंग की प्रतिभा से धूम मचा चुके हैं। स्टार प्लस के इस शो में संकल्प खेतवाल एवं उनके साथियों ने बहुत ही लोकप्रियता हासिल की उसके बाद इनको काफी प्यार मिला। इसमें उन्होंने अपने पिता के द्वारा लिखा हुआ गढ़वाली गाना ‘ जरा माठू माठू हिट छोरी तेरी … गागर छलकेंदी ! गा कर उत्तराखंड की लोक भाषा को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिया।

यह था हमारा आज का लेख जिसमें हमने आपको उत्तराखंड के प्रसिद्ध गायक संकल्प खेतवाल के बारे में जानकारी दी। आशा करते हैं कि आपको संकल्प खेतवाल के जीवन परिचय (Sankalp Khetwal Biography) के बारे में जानकर अच्छा लगा होगा। उत्तराखंड से संबंधित ऐसे ही जानकारी युक्त लेख पढ़ने के लिए आप देवभूमि उत्तराखंड को जरूर फॉलो करें।

यह भी पढ़ें –


Spread the love

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

× Chat with us