जुबिन नौटियाल जीवन परिचय .Jubin Nautiyal Biography

Spread the love

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका देवभूमि उत्तराखंड के आज के नए लेख में। आज के इसलिए के माध्यम से हम आप लोगों के साथ उत्तराखंड के प्रसिद्ध सुपरस्टार जुबिन नौटियाल का जीवन परिचय के बारे (Jubin Nautiyal Biography) में जानकारी देना चाहते हैं। आशा करते हैं कि आपको हमारा यह है लेख पसंद आएगा। देवभूमि उत्तराखंड में बॉलीवुड को कई ऐसे सुपरस्टार दिए हैं जिनकी बदौलत से बॉलीवुड सुर्खियां बटोर रहा है। उन्हीं लोगों में से एक है जुबिन नौटियाल जो की मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं। चलिए जुबिन नौटियाल के जीवन परिचय के (Jubin Nautiyal Biography) बारे में बात करते हैं।

उत्तराखंड से आकर बॉलीवुड की सिनेमा जगत में अपनी मसूर आवाज का जादू बिखेर कर पहचान पाई जुबिन नौटियाल ने 14 जून जून 1989 को देहरादून में पैदा हुए जुबीन ने अपनी अनोखी आवाज से सभी को अपना दीवाना बना दिया था उनके पिता का नाम श्री रामचरण नौटियाल है और माता का नाम श्रीमती नैना नौटियाल है उनके पिता एक बिजनेसमैन है जबकि मां एक ग्रहणी है

जुबिन नौटियाल शिक्षा. Jubin Nautiyal Biography

जुबीन आठवीं तक की शिक्षा देहरादून के सेंट जोसेफ अकैडमी से प्राप्त की और इसके आगे की शिक्षा उन्होंने वेल्हेम बॉयज विद्यालय देहरादून से प्राप्त की जुबीन पढ़ाई के साथ-साथ गिटार और संगीत की शिक्षा भी प्राप्त करते रहे वह देहरादून और उसके आस पास अपने हुनर के बल में काफी विख्यात हो चुके थे स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद हुए 2007 में मुंबई आ गए और उन्होंने मीठीबाई कॉलेज शेर संगीत तराशना शुरू किया वाराणसी में पंडित शत्रु लाल मिश्रा जी से भी जुबीन ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है मायानगरी में ए आर रहमान से मुलाकात के दौरान रहमान ने जुबीन की आवाज की तारीफ की रहमान की सलाह पर ही उन्होंने अपनी गायकी पर और ज्यादा काम करने की सोची और शास्त्रीय संगीत आदि विधाओं पर शिक्षा प्राप्त की

जुबिन नौटियाल बॉलीवुड में एंट्री.Jubin Nautiyal Biography

जुबीन ने 2014 में फिल्म सोनाली केवल के गाने एक मुलाकात हो से बॉलीवुड में एंट्री की और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा उसके बाद जो भीम ने 2015 में ‘बजरंगबली भाईजान’सेव कुछ तो बात जिंदगी फिर ‘द शौकींस’ से मेहरबानी जज्बात से बंदेया ‘रुस्तम’ से ढल जाऊं मैं के साथ वह संगीत प्रेमियों के दिलों में इतना ढल गए कि उन्हें भर भर कर तारीफें मिलने लगी अभी भी जुबीन के कई गीत सुनने को मिलते हैं जिनमें अधिकतर सुपरहिट होते हैं आपको बता दें कि जुबीन नेशनल लेवल शूटर भी है

जुबिन नौटियाल सफरनामा. Jubin Nautiyal Biography

बॉलीवुड में अपने सफर के बारे में कहते हैं कि जब मैं देहरादून में था तब मैं अपने आप को वहां का स्टार समझता था वह छोटा शहर है और वहां पर आप जल्दी लोगों के बीच मशहूर हो जाते हैं लेकिन जब मैं एक्स फैक्टर आया तो देखा कितने गायक हैं इतना अच्छा इनका लेवल है मुझसे छोटे भी है और मैं इनके सामने कोई स्टार नहीं वहां से मैंने अपने आप को बदलना शुरू किया और उन लोगों से काफी कुछ सीखा

जुबिन नौटियाल अवार्ड. Jubin Nautiyal Awards

जुबीन ने सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान का गाना जिंदगी कुछ तो बता गया उनका यह गाना सुपरहिट रहा और इसके लिए उन्हें मिर्ची म्यूजिक अवार्ड दिया गया इसके अलावा जुबीन ने आशिकी जज्बा प्यार तूने क्या किया दहलीज 1920 लंदन इश्क फॉरएवर फितूर जैसी कई सारी फिल्मों के लिए भी अपनी आवाज दी है

दोस्तों यह था हमारा आज का लेख जिसमें हमने आपको जुबिन नौटियाल का जीवन परिचय (Jubin Nautiyal Biography) के बारे में जानकारी दी। आशा करते हैं आपको जुबिन नौटियाल के बारे में यह जानकारी अच्छी लगी होगी। उत्तराखंड से संबंधित ऐसे ही जानकारी युक्त लेख पाने के लिए देवभूमि उत्तराखंड को जरूर फॉलो करें।

यह लेख भी पढ़े –


Spread the love

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

× Chat with us